
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हुआ विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

जांजगीर-चांपा 12 जनवरी 2025/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर पीएम सेजेस क्र. 01 जांजगीर में भाषण, काव्यपाठ एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में 110 प्रतिभागी, निर्णायक, कार्यकर्ता शामिल हुए। काव्यपाठ प्रतियोगिता प्रथम सौम्या खुंटे सेजेस क्र. 01 जांजगीर, द्वितीय चेलेश चौहान डाइट जांजगीर, तृतीय स्थान गीतांजली गबेल डाइट जांजगीर, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दामिनी चन्द्रा डाइट जांजगीर, द्वितीय रागिनी निषाद ज्ञान रोशनी कॉलेज जांजगीर, तृतीय ईशिका सिदार डाइट जांजगीर एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमि वैष्णव, द्वितीय रूचि डहरिया एवं विवेकानंद उ.मा.वि. जांजगीर रीति राठौर तृतीय स्थान का प्राप्त हुआ। विजेता उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मोमेन्टो प्रदाय कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के निर्णायक गोपेश साहू, विक्रांत साहू, अंकित राठौर, दिनेश चतुर्वेदी, अनुभव तिवारी, कृष्णकांत राठौर, नेहा, प्रतिभा यादव, कविता साहू थे। इस दौरान प्राचार्य परमेश्वरी सोनी, एस.एस. बघेल, राकेश गढवाल, संजना साहू, केबी बरेठ सहित प्रतिभागीय एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।







