
कलेक्टर ने कोरबी उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण कर परखी व्यवस्था
जांजगीर-चांपा, 16 जनवरी 2025/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बलौदा विकासखंड के ग्राम कोरबी स्थित धान उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने समिति प्रबंधक से अब तक की गई धान खरीदी, पंजीकृत किसानों की संख्या, जारी टोकनों की स्थिति, धान उठाव तथा बारदाना की उपलब्धता की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने धान की नमी की जांच कराई तथा वजन कराकर भौतिक सत्यापन भी किया। साथ ही उन्होंने धान की विभिन्न किस्मों के अनुसार अलग-अलग स्टैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि भंडारण एवं उठाव में किसी प्रकार की समस्या न हो। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र में मौजूद किसानों से सीधे संवाद कर टोकन वितरण तथा उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और व्यवस्थाओं का मौके पर ही आकलन किया। इस दौरान जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू, जिला विपणन अधिकारी रमेश लहरे सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।







