
पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों की वर्ष 2026 के वर्कप्लान के तहत अपराध समीक्षा बैठक आयोजित

फरार आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ सुनिश्चित करने, डीजल चोरी, अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री, गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने
जुआ -सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त एवं सतत कार्रवाई के निर्देश दिए गए
लंबित अपराध/शिकायत, मर्ग प्रकरणों को गंभीरता से जांच करते हुए निराकरण करना
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने
पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर के सभा कक्ष में जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों का पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा बैठक आहुत की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा करते हुए फरार आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ सुनिश्चित करने, डीजल चोरी, अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री, गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा जुआ -सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त एवं सतत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने -अपने क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने, लंबित मामलों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने एवं आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु संवेदनशील एवं जिम्मेदार पुलिसिंग करने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए तथा सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत किया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध नियंत्रण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपरोक्त मिटिंग में अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप, DSP मुख्यालय विजय पैकरा, SDOP अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी, CSP जांजगीर योगिताबाली खापर्डे , रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, स्टेनो राजेंद्र श्रीवास्तव, रीडर1 अश्वनी राठौर, स्थापना प्रभारी कृष्ण साहू एवं जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहें।







