
बीते रात्रि कॉम्बिंग गश्त में जांजगीर चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एक ही रात में 34 गिरफ्तारी वारंटी एवं 22 फरार स्थाई वारंटिय इस प्रकार कुल 56 वारंटियों को अलग अलग जगहों से किया गिरफ्तार
कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना चांपा क्षेत्र के डकैती के मामले में दो वर्षों से फरार चल रहे 02 स्थाई वारंटी को भी धर दबोचा
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के सतत मार्ग दर्शन में जिले के फरार वारंटियों की धरपकड़
जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की असामाजिक तत्वों एवं फरार वारंटियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जांजगीर- चांपा पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बीती रात पुलिस ने विशेष दबिश एवं कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।
अभियान के दौरान थाना जांजगीर पुलिस द्वारा 12 गिरफ्तारी वारंटी एवं 02 स्थाई वारंटी, चौकी नैला से 02 गिरफ्तारी, थाना बलौदा से 01 गिरफ्तारी वारंटी एवं 04 स्थाई वारंटी, थाना अकलतरा 03 गिरफ्तारी वारंटी एवं 01 स्थाई वारंटी, थाना मुलमुला 01 गिरफ्तारी वारंटी एवं 01 स्थाई वारंटी, थाना पामगढ़ 03 स्थाई वारंटी, थाना नवागढ़ 06 गिरफ्तारी, थाना शिवरीनारायण 03 गिरफ्तारी वारंटी एवं 05 स्थाई वारंटी, थाना चांपा 03 गिरफ्तारी वारंटी एवं 04 स्थाई वारंटी, थाना बम्हनीडीह 01 स्थाई वारंटी, थाना बिर्रा 01 गिरफ्तारी वारंटी एवं 01 स्थाई वारंटी, कोटमीसोनार से 02 गिरफ्तारी वारंट इस प्रकार पुलिस टीमों ने 34 गिरफ्तारी वारंटी एवं 22 स्थायी वारंटियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
यह कार्रवाई पुलिस कप्तान के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप तथा अनुविभागीय अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में संबंधित थाना प्रभारियों व पुलिस बल की सक्रिय सहभागिता से संपन्न हुई।
रातभर चले इस अभियान में पुलिसकर्मियों ने पूरी सतर्कता एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए सफलता प्राप्त की।
जांजगीर-चांपा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।







