
भारतीय ज्ञान गंगा पूर्व माध्यमिक शाला हिर्री वार्षिक उत्सव सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रही संतोषी मनोज रात्रे
भारतीय ज्ञान गंगा पूर्व माध्यमिक शाला हिरी पामगढ़ वार्षिक उत्सव सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संतोषी मनोज रात्रे सदस्य जिला पंचायत जांजगीर चांपा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ आम जनता तक मिले और आम जनता शासन की योजनाओं का लाभ ले बच्चों को कहा कि शिक्षा ग्रहण कर आगे की पढ़ाई उच्च स्तर पर करें आने वाले समय में आप ही हमारे क्षेत्र के भविष्य बनेंगे और जो नहीं पढ़ रहे या विद्यालय नहीं भेज रहे विद्यार्थी को अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय में प्रवेश दिलाए साथ ही विद्यालय में शौचालय स्कूल भवन या जो भी आवश्यकता है उसे पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया साथी बच्चों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरण किया गया की अध्यक्षता प्रभा देवी साहू उप सरपंच विनोद खरे,रमेश खरे,मनोज ज्योति स्कूल संचालक राम जी खरे बिनोद ज्योति नेतराम खरे
नेहा लहरे शिक्षिका
सीमा सुनहरे शिक्षिका
निशा यादव शिक्षिका
हेमा यादव शिक्षिका
प्लाज्मा शिक्षिका
सोनम खरे शिक्षिका
माया भट्ट शिक्षिका







