
महिला से अनाचार के मामले में आरोपी को गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी प्रवीण चतुर्वेदी उम्र 35 वर्ष, निवासी पुराना चंदनिया पारा जांजगीर
आरोपी द्वारा पीड़िता महिला को पूर्व में सहयोग करने का हवाला देकर उसे लगातार परेशान करता था। दिनांक 09/01/2026 को आरोपी द्वारा पीड़िता को गाली-गलौच, मारपीट करते हुए जबरन अनाचार किया जिसकी सूचना रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना अजाक जांजगीर में अपराध क्रमांक 04/2026 धारा 69, 296, 115(2), 351(2) बीएनएस एवं 3(2)(5) एससी/एसटी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना अजाक पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए DSP अजाक सतरूपा तरम के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में डीएसपी सतरूपा तारम के नेतृत्व में ASI रामेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक गणेश कौशिक, रामकृष्ण खैरवार, महिला आरक्षक पूनमलता, आरक्षक अंचल काटकवार, मंगल नेताम, महिला आरक्षक सीमा साहू, नीलिमा सिंह का सराहनीय योगदान रहा।







