लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर में हुआ एप्रेंटिसशिप कार्यशाला का आयोजन

 

लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर में हुआ एप्रेंटिसशिप कार्यशाला का आयोजन

 

जांजगीर-चांपा 21 अप्रैल 2023/ जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं एप्रेंटिसशिप योजना में तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा एवं अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशानिर्देशन में जिला कौशल विकास प्राधिकरण, नोडल आईटीआई जांजगीर, जिला उद्योग केंद्र के समन्वय से आज एप्रेंटिसशिप कार्यशाला का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर में किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उद्योगों से संबंध स्थापित करते हुए अप्रेंटिस की स्थिति के सुधार लाना है। इस हेतु उद्योगों को राष्ट्रीय एप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम पोर्टल के बारे में अवगत कराया गया। यह एकीकृत पोर्टल उद्योगों और शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित प्रशिक्षुओ को जोड़ने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। ज्ञात है की एप्रेंटिसशिप अधिनियम 1961 अंतर्गत समस्त उद्योग एवं फर्म जिनमें 30 या अधिक कर्मचारी कार्यरत है उन्हे अनिवार्य रूप से कुल जन शक्ति का कम से कम 2.5 प्रतिशत एप्रेंटिशिप के जरिए नियुक्त करना होगा। ऐसे फर्म/उद्योग जिनकी जनशक्ति 4-29 है वे भी ऐच्छिक रूप से एप्रेंटिसशिप का लाभ ले सकते है। राष्ट्रीय एप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम पोर्टल अंतर्गत सरकार द्वारा प्रत्येक अप्रेंटिस की नियुक्ति पर प्रतिमाह 1500 रुपए फर्मों/उद्योगों को देने जाने का प्रावधान किया गया है। कार्यशाला में मड़वा पावर प्लांट से मनमोहन चंद्रा, अकलतरा स्थित नुवोको विस्तास कंपनी से तेजभान पांडे एवं प्रकाश सिंह ने अपने उद्योग द्वारा वर्तमान में कराई जा रही अप्रेंटिसशिप की जानकारी दी। कार्यशाला में नोडल अधिकारी, कौशल विकास डिप्टी कलेक्टर नीर निधि नंदेहा, सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण मयंक शुक्ला, जिला उद्योग केंद्र से प्रबंधक मनीष भगत, राम खंडेलवाल, नोडल आई टी आई जांजगीर प्राचार्य आर जी तिवारी, कोनी आईटीआई बिलासपुर से विक्रम सिंह, रोजगार विभाग से यंग प्रोफेशनल मनीषा ठाकुर, श्रम विभाग से लेबर इंस्पेक्टर सरिता चंद्रवंशी एवं महात्मा गांधी नेशनल फेलो निखिल येड़े उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!