हत्या का प्रयास करने वाले 03 आरोपियों को  जांजगीर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 हत्या का प्रयास करने वाले 03 आरोपियों को  जांजगीर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों द्वारा घटना को दिया गया अंजाम
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का हथियार एवं बेल्ट किया गया बरामद
आरोपी 01 सुनील राठौर 02- संदीप उर्फ भोक्को एवं 03- राजेश सारथी को दिनांक 15.05.23 को भेजा गया न्यायिक रिमांड में

आरोपियों के विरुद्ध धारा 341.294,506, 307, 34 भादवि पंजीबद्ध
 

जांजगीर चांपा।  प्रार्थी द्वारा थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह BTI चौक में पान ठेला का दूकान चलाता है, दिनांक 14/05/2023 को रात्रि करीबन 08.30 बजे  अपने पुराना घर से खाना खाकर नया घर जा रहा था खडफडी पारा पहुंचा था कि उसी समय सुनील राठौर, राजेश सारथी एवं भोक्को ने प्रार्थी के मोटरसायकल को जबरन रोककर पुरानी बात को लेकर अश्लील गाली गलौच किये औऱ जान से मारने की नियत से सुनील उर्फ राजू राठौर ने लोहे की औजार से प्रार्थी के सिर पर मारा साथ ही भोक्को ने बेल्ट से प्रार्थी के गले में फसाकर दबाने लगा एवं छोटे सारथी ने हाथ मुक्का से मारपीट किया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना जांजगीरमें अप क्रमांक 328/ 23 धारा 341, 294, 506 ,307,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये तत्काल जांजगीर थाना  द्वारा आरोपीगण  01-सुनील राठौर उम्र 45 वर्ष निवासी केरा रोड जांजगीर 02- संदीप उर्फ भोको उम्र 23 वर्ष निवासी खडपडी पारा जांजगीर एवं 03- राजेश सारथी उम्र 50 वर्ष निवासी खडपडी पारा जांजगीर थाना जांजगीर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा घटना स्वीकार किया गया। आरोपी सुनील उर्फ राजू राठौर से लोहे का हथियार एवं संदीप उर्फ भोक्को से एक नग बेल्ट बरामद कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लखेश केवंट  एवं थाना जांजगीर स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बिलासपुर में निकाला गया विशाल मौन जुलूस, अजमेर शरीफ के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खिलाफ याचिका दायर करने के विरोध में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम पर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन…

error: Content is protected !!