होण्डा एक्टिवा चोरी करने वाले 02 आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने किया गिरफ्तार

होण्डा एक्टिवा चोरी करने वाले 02 आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रकरण में संलिप्त विधि से संघर्षरत बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।
आरोपियों के कब्जे से 02 होण्डा एक्टिवा कीमती 80000 रूपया किया गया बरामद
आरोपी कृष्णा बरेठ एवं मितेश शाह को दिनांक 26.05.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया
आरोपियों के विरूद्ध इस्त. कमांक 05/23 धारा 41(1-4) जाफौ. / 379.34 भादवि के तहत् की गई कार्यवाही

 

शिवरीनारायण।    पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लड़के अपने पास चोरी की होण्डा एक्टिवा रखे है जिसको बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिसकी सूचना पर शिवरीनारायण पुलिस स्टाफ द्वारा मेला ग्राउण्ड शिवरीनारायण के पास घेराबंदी कर दबिश दिया गया जहॉ से 02 लड़के होण्डा एक्टिवा 125 बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी के साथ मिले जिनको पूछताछ करने पर अपना नाम कृष्णा बरेठ उम्र 20 वर्ष निवासी बाराद्वार हा.मु. सीएसबी कालोनी कोसा बाड़ी कोरवा एवं मितेश शाह उम्र 20 वर्ष सीएसबी कालोनी कोरबा का रहने वाला बताया गया। जिनको उक्त गाड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना बताया गया जिस पर आरोपियों के कब्जे से 02 नग होण्डा एक्टीवा बरामद कुल कीमती 80000 / रू. को बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध इस्त कमांक 05/23 धारा 41(1-4) जाफौ. / 379.34 भादवि के तहत् कार्यवाही करते हुये आरोपी कृष्णा बरेठ उम्र 20 वर्ष निवासी बाराद्वार हा मु. सीएसबी कालोनी कोसा बाड़ी कोरबा एवं मितेश शाह उम्र 20 वर्ष निवासी सीएसबी कालोनी कोरबा को दिनांक 26.05.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया एवं प्रकरण में संलिप्त विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय थाना शिवरीनारायण के नेतृत्व में प्रआर. शिवनंदन जलतारे, आर. अर्जुन यादव, श्रीकांत सिंह, तेरस राम साहू, प्रवीण साहू, योगेश बंजारे, महेन्द्र राज का योगदान सराहनीय रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!