चोरी का फरार आरोपी एवं चोरी का सामान खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही

 चोरी का फरार आरोपी एवं चोरी का सामान खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही

 

आरोपी

(01) सुनील यादव उम्र 30 वर्ष

(02) जयप्रकाश कश्यप उम्र 29 वर्ष (समान खरीदने वाला दुकानदार)

दोनो निवासी सलखन चण्डी पारा थाना शिवरीनारायण

आरोपियों से बरामद चोरी का सामान

02 बोरी चावल, एक टीपा खाने का तेल एवं अन्य राशन समान की बिकी रकम 3,400 रुपये

आरोपियों के विरूद्ध धारा 454, 380, 34, 411 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

मुख्य आरोपी जनीराम यादव उम्र 42 साल को दिनांक 24.08.23 को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल।

 

 

 

जांजगीर चांपा।   प्रार्थिया ईश्वरी बाई साहू उम्र 47 वर्ष साकिन सलखन द्वारा दिनांक 23.08.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 22.08.2023 को महिला स्व सहायता के भवन में रखे 06 बोरी चावल के टीपा तेल, 02 दर्जन हल्दी पैकीट 02 दर्जन गिर्वा पेकेट 02 दर्जन मशाला का पैकेट 10 कि.ग्रा आलू, 02 कि.ग्रा. शक्कर एवं अन्य राशन समान जुगला कीमती 20,000 रुपये को संदेही जनीराम यादव एवं सुनिल यादव के द्वारा चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 348/2023 धारा 454,380,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान फरार आरोपी
सुनील यादव को दबिश देकर पकड़ा गया जिसके मेगोरंण्डम कथन पर चोरी किये चावल एवं अन्य राशन सामान को ग्राम सलखन के दुकानदार जयप्रकाश कश्यप के पास बेचना बताने पर दुकानदार जयप्रकाश कश्यप को तलब कर पूछताछ करने पर चोरी का माल खरीदना स्वीकार किया। जिससे मामले में धारा 411 भादवि जोड़ी गई है। इस प्रकार दोनो आरोपियों के कब्जे से चोरी के मशरूका 02 बोरी चावल एक टीपा खाने का तेल एवं अन्य राशन समान की बिकी रकम 3400 रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है।

आरोपियों का कृत्य धारा सदर कर पाये जाने से आरोपी 01 सुनील यादव उम्र 30 वर्ष 02 जयप्रकाश कश्यप 29 वर्ष साकिनान सलखन चण्डी पारा थाना शिवरीनारायण को दिनांक 25.08.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में रिमाड पेश कर जिला जेल जांजगीर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अशोक द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण के नेतृत्व में प्र.आर किशोर दीवान, शिवनंदन जलतारे, आर. श्रीकांत सिंह, डाकेश्वर राय, सैनिक राधेश्याम कश्यप का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!