आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी कार्ड लेकर पहुंचे घर-घर

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी कार्ड लेकर पहुंचे घर-घर

 

पामगढ़। आम आदमी पार्टी द्वारा पामगढ़ विधानसभा के गांव -गांव में आम जनता से सम्पर्क किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 14 सितम्बर को ग्राम कुकदा में 400 एवं बोरदा में 200 घरों तक डोर टू डोर केजरीवाल की गारंटी कार्ड बांटकर छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की गई।
केजरीवाल की गारंटी कार्ड में बिजली 300 यूनिट मुफ्त 24 घंटे, पुराने बकाया घरेलू बिजली बिल माफ,, शिक्षा गारंटी के तहत हर बच्चे को अच्छी और मुफ्त शिक्षा, सभी सरकारी स्कूलों को सर्व सुविधायुक्त, सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का, शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जायेंगें, शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा, प्राइवेट स्कूलों की नाजायज फीस नहीं बढ़ने देंगे।स्वास्थ्य गारंटी के तहत सभी सरकारी अस्पतालों को शानदार एवं सर्व सुविधायुक्त, सभी दवाईयां टेस्ट और आपरेशन मुफ्त, हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक, सभी रोड ऐक्सिडेंट मरीजों को पूरे छत्तीसगढ़ में मुफ्त इलाज की सुविधा। रोजगार गारंटी के तहत हर एक बेरोजगार को रोजगार,जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक 3 हजार रूपए महीना बेरोजगारी भत्ता। 18 वर्ष से अधिक आयु के महिलाओं को हर महीने 1हजार रू स्त्री सम्मान राशि। सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान की मुफ्त यात्रा। शहीद सम्मान राशि भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान सेवा के दौरान शहीद होने पर उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए सम्मान राशि। सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित, संविदा व ठेका प्रथा बंद सहित भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बताया गया है। डोर टू डोर सम्पर्क कार्यक्रम में डॉ चैतराम देव खटकर पूर्व प्रदेश सह-संयोजक, सर्किल इंचार्ज गण कौशल प्रसाद कश्यप, मंगल अजगले, दूजराम कश्यप,खगेशर प्रसाद श्रीवास उपाध्यक्ष जिला विंग,लव कुमार यादव वार्ड अध्यक्ष खरौद,परदेशी कश्यप ब्लाक प्रभारी केरा, खूब चंद, कृष्ण कुमार, परमेश्वर, नरेन्द्र, सुखनंदन कश्यप, मनीराम राज, भुवनेश्वर,दिलहरण कश्यप इत्यादि उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!