स्थानीय सर्योदय भवन में ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ बैकवर्ड कमेटी का जिला स्तरीय बैठक हुआ संपन्न

स्थानीय सर्योदय भवन में ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ बैकवर्ड कमेटी का जिला स्तरीय बैठक हुआ संपन्न

 

पामगढ़ ।  स्थानीय सर्योदय भवन में ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ बैकवर्ड कमेटी का जिला स्तरीय बैठक आहूत किया गया। बैठक में आज के हालत को ध्यान में रखते हुए सामाजिक चिंतन के लिए विस्तार से चर्चा किया गया।वर्तमान समय में अशिक्षा, अंधविश्वास और सामाजिक अज्ञानता के कारण लोगो मे आपसी भाई चारा नही बन पा रहा है उसके दृष्टिगत देखते हुए समाज के अंतिम चरण में खड़े लोगो के गहन विचार विमर्श किया गया जैसे समाज के कुछ विशेष जाति नट,सबरिया और शिकारी आज भी समाज के अंतिम पंक्ति में नजर आ रहा ऐसे छोटी छोटी जातियां जो समाज कमजोर और लाचार है जब तक समाज के उच्च नीच भेदभाव, अत्यधिक अमीरी और अत्यंत के गरीब लोगों के बीच समन्वय स्थापित नही होगी किसी भी समाज कि उन्नती को कल्पना करना थी नही है उसी क्रम में आज अल्पसंख्यक जो वर्तमान समय में हाशिये पर नजर आता है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन सबको जोड़ने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया।कमेटी समाज पिछड़े वर्गों के लोगो आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, व्यपारिक, शैक्षणिक विकास के लिए कार्य करेगी। आज के बैठक में जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया।सर्वसम्मति से संरक्षक के लिए धनीराम साहू,रोहित पटेल,वीरेन्द्र देवांगन अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, उपाध्यक्ष भरत लाल कश्यप, गौरीशंकर निषाद,महासचिव माखन लाल आर्ले सचिव राजेश कुमार मरकाम,सहसचिव अशोक कुमार श्रीवास, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर सिदार,संगठन मंत्री हेतराम यादव,अरुण कुमार साहू,प्रचार मंत्री गोपेश्वर साहू,आजुराम निराला मीडया प्रभारी आमना बेगम सलाहकार डॉ चंद्रशेखर खरे,विजय कुमार नोर्गे,मनहरण मरकाम,कृष्ण कुमार रात्रे ,देव चरण दिनकर साथ ही कार्यकारिणी में पुनीत राम यादव,तिलकराम लहरे,भक्तु साहू सुखसागर खरे,अनिरुद्ध श्रीवास, बंशीलाल केवट रामू भैना,शिवकुमार साहू,को शामिल किया गया।उक्ताशय की जानकारी महासचिव माखन लाल आर्ले ने दी ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!