विधानसभा निर्वाचन 2023, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में बैठक सम्पन्न

विधानसभा निर्वाचन 2023, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में बैठक सम्पन्न

 

जांजगीर-चांपा 13 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ आर के खुटे द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संदर्भ में समस्त बैंक अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारी- कर्मचारी की जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें निर्वाचन के दौरान व्यय अनुवीक्षण के लिए गठित टीमें अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता एवं गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण को लेकर बैंक अधिकारियों, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम को बताया कि निर्वाचन का कार्य महत्वपूर्ण है इसलिए व्यय से संबंधित पंजियों का अच्छे से संधारण किया जाए। व्यय अनुवीक्षण के लिए गठित टीमें अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता एवं गंभीरतापूर्वक करें। बैठक में व्यय पर्यवेक्षक (ईओ), सहायक व्यय पर्यवेक्षक (एईओ), उडनदस्ता और स्थैतिक निगरानी दल (एफएस एवं एसएसटी), वीडियो निगरानी दल (वीएसटी), वीडियो देखने वाली टीम (वीवीटी), लेखा टीम, आबकारी टीम, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) के साथ समन्वय बनाकर कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!