राज्य स्तरीय मल्लखंब प्रतियोगिता कोंडागांव में पामगढ़ के खिलाड़ियों ने जीते चार गोल्ड,आठ सिल्वर, नौ ब्रांज सहित 21 मेडल

राज्य स्तरीय मल्लखंब प्रतियोगिता कोंडागांव में पामगढ़ के खिलाड़ियों ने जीते चार गोल्ड,आठ सिल्वर, नौ ब्रांज सहित 21 मेडल

राज्य स्तरीय शालेय मल्लखंब प्रतियोगिता कोंडागांव में दिनांक 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित की गई जिसमें चार संभाग के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।जिसमें बिलासपुर संभाग से प्रतिनिधित्व करते हुए जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर से ट्रेनिंग प्राप्त पामगढ़ परिक्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने चार गोल्ड, आठ सिल्वर ,नौ ब्रांच मेडल सहित 21 मेडल जीतकर कर जांजगीर जिले का नाम बढ़ाया है ।ज्ञात हो मल्लखंब के ये खिलाड़ी विगत वर्षों से पूरे देश में जिले का मान बढ़ाया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी, कोच प्रभात कुमार, अखिलेश नारंग के नेतृत्व में अखिलेश कुमार,रविंद्र,रोशन ,आयुष पीयूष,यशपाल,स्वाति,पूर्वी, रत्ना,डिंपी,किरण,शिक्षा,प्रज्ञा,हर्षद,मंजीत,इत्यादि बच्चों ने भाग लिया। जहां पर इन बच्चों ने शानदार उपलब्धियां हासिल की है। आज सुबह पामगढ़ अंबेडकर चौक पहुंचने पर इन खिलाड़ियों को जिला मल्लखंब के संस्थापक पुष्कर दिनकर, उपाध्यक्ष संतोष कुमार लहरे भाजपा प्रत्याशी,कांग्रेस ब्लाक महामंत्री दिनेश थवाईत ,विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव महामंत्री मुलामंडल भाजपा, पत्रकार साथी उदय हरबंस, अभिभावक बृजभूषण कुर्रे ,भुवनेश्वर सिदार इत्यादि उपस्थित होकर बच्चों को फूल माला पहनाकर बच्चों का स्वागत सम्मान किया गया। दिनेश थवाईत ने खिलाड़ियों के लिए स्लपाहार की व्यवस्था की वहीं संतोष कुमार लहरे ने बच्चों को नगद पांच हजार रुपय देकर सम्मानित किया।और आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दिए।साथ ही सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!