स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन इलेवन एवं मीडिया इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन

स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन इलेवन एवं मीडिया इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन

रोमांचक मुकाबले में जिला प्रशासन इलेवन 7 रन से विजयी

पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल बने मैन ऑफ द मैच

प्रशासन इलेवन ने बनाए 115 रन, जवाब में मीडिया इलेवन 108 रन बना सका

शत प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर ने दिलाई शपथ

 

जांजगीर-चांपा 04 नवम्बर 2023/ मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन इलेवन एवं मीडिया इलेवन के बीच मतदाता जागरूकता सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। हाई स्कूल मैदान जांजगीर में आज आयोजित 10-10 ओवरों की सीमित क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में जिला प्रशासन इलेवन की टीम ने मीडिया इलेवन को 7 रनो से हराया। शानदार प्रदर्शन करने पर जिला प्रशासन इलेवन टीम के कप्तान पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिला प्रशासन टीम की कप्तानी पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल एवं मीडिया टीम की कप्तानी  पंकज नायक ने की। प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा पुलिस प्रेक्षक  एम. अर्शी एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने की।

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन में मताधिकार की ली गई शपथ

कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी ने इसके पूर्व उपस्थित खिलाड़ियों, युवाओं एवं दर्शकों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। सभी ने आगामी 17 नवम्बर को आयोजित चुनाव में स्वयं मतदान करने एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए माहौल बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन के लिए प्रतिबद्ध है। सभी मतदाता 17 नवम्बर 2023 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इससे पहले संयुक्त कलेक्टर व स्वीप नोडल डॉ आराध्या राहुल कुमार ने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन जागरूकता कार्यक्रम की भूमिका रख जिले में चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी। तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं व नागरिकों ने मजबूत लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान की शपथ ली।

जिला प्रशासन इलेवन ने जीता मैच

शपथ के बाद जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हाईस्कूल मैदान में हुए कड़े मुकाबले में जिला प्रशासन की टीम ने 10 ओवर में 115 रन का स्कोर बनाकर मीडिया इलेवन टीम को जीत के लिए 116 रन का लक्ष्य दिया। जिला प्रशासन इलेवन की ओर से सर्वाधिक 36 रन  अजय यादव ने बनाये। इसी प्रकार  आशीष यादव ने 26 रन और  निरनिधि नंदेहा ने 16 योगदान टीम के लिए दिया। मीडिया इलेवन की ओर से  जरीफ खान और  राहुल सिंह ने 01-01 विकेट लिये। जवाब में उतरी मीडिया इलेवन की टीम 108 रन बना सकी। जिसमें  लिलेश पांडेय के सर्वाधिक 45 रन एवं  जरीफ खान के 19 रनों एवं  पंकज नायक 09 बनाकर नॉट आउट रहें। पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मीडिया इलेवन के 4 बल्लेबाजों एवं  राजकुमार मरावी ने 01 को पवेलियन का रास्ता दिखाया। शानदार प्रदर्शन के लिए पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच की कमेन्ट्री सीएमओ  चंदन शर्मा उद्घाटन – समापन कार्यक्रम का संचालन  दीपक यादव ने किया।

सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने दी बधाई

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सद्भावना मैच के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, स्थानीय मीडिया टीम एवं जिला क्रिकेट एसोशिएशन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैच आयोजन से शतप्रतिशत मतदान के लिए जिले में अच्छा माहौल बना है। यही गति हमे चुनाव तिथि 17 नवम्बर तक बनाये रखनी है। पुलिस प्रेक्षक  एम अर्शी ने जिले में संचालित स्वीप अभियान की सराहना की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ  आर के खुंटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, संयुक्त कलेक्टर एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ आराध्या राहुल कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।

मतदाता छेदराम बरेठ के हाथों प्रदान की गई शील्ड

पुलिस प्रेक्षक  एम अर्शी, पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर  एस पी वैद्य व जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आर के खुंटे की उपस्थिति में  छेदराम बरेठ कुशल सहायक शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जांजगीर के हाथों चुनई क्रिकेट विजेता शील्ड जिला प्रशासन इलेवन की टीम एवं मीडिया इलेवन टीम को रनर अप शील्ड प्रदान की गई।

डिस्ट्रिक्ट महिला, यूथ व दिव्यांग आईकान ने सेल्फी लेकर मतदान की अपील की

मैदान में कोसा कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन की थीम पर चुनई तिहार 2023 वोटर सेल्फी पाइंट भी बनाया गया था। जिसमें सेल्फी लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋचा प्रकाश चौधरी ने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में पहुंचे स्वीप जिला महिला आईकान  अमिता श्रीवास पर्वतारोही, जिला यूथ आईकान  धनंजय यादव वेट लिफ्टर, जिला दिव्यांग आईकान  अनुराधा राठौर ने सेल्फी खिंचाई और सभी मतदाताओं से 17 नवम्बर 2023 को मतदान कर अपने मताधिकार के प्रयोग के अपील की।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!