राखड़ से भरे भारी वाहन के चलने से सड़क हो रही है जर्जर

राखड़ से भरे भारी वाहन के चलने से सड़क हो रही है जर्जर

 

 

 

संवाददाता- सुबोध थवाईत

अकलतरा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की बनी सड़क में केएसके पावर प्लांट की राखड़ वाली भारी वाहन बे धड़क चल रही हैं जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही राखड़ से भरे भारी गाड़ियों में अधिक लोड कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की सड़क में दौड़ाया जा रहा है जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में बीस टन से अधिक की भारी वाहनों पर प्रतिबंध है आखिर यह किसके शह पर चलाया जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि कोटमी सोनार जूठी फाटक के पास राखड़ फ़ैला हुआ है जिससे धूल का गुबारा बन रहा है आने जाने वाले को कुछ दिखाई नही देता हैं।
भारी वाहनों के आवाजाही से सड़क जर्जर हो चुकी हैं लटिया कल्याणपुर से कोटमी सोनार तक कि सड़क में बड़े बड़े हिचगोले बन गए हैं जिससे राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है वही समय अधिक लग रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!