संत शिरोमणि  बाबा गूरू घासीदास जी की जयंती 18 दिसंबर को सतगुरु सेवा समिति पामगढ़ के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया।

 संत शिरोमणि  बाबा गूरू घासीदास जी की जयंती 18 दिसंबर को सतगुरु सेवा समिति पामगढ़ के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया

 

जैतखाम ध्वजारोहण समिति के संरक्षक रविशेखर भारद्वाज मुख्य अतिथि एवं समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सतगुरु सेवा समिति अध्यक्ष शिव दयाल खरे, कोषाध्यक्ष देवचरण खाण्डे, सचिव भगेला राम बंजारे , कमला प्रसाद खूंटे संयोजक सतनामी सूर्यवंशी समाज एवं सदस्य गण अम्बेश जांगड़े पूर्व विधायक पामगढ़, चैतराम देव खटकर, भोलाराम भास्कर, कनक राम जोशी, हीरा प्रसाद खरे,जनक राम भारद्वाज, अजय दिव्य, तुकाराम खाण्डे, महंत मुन्ना राम जांगड़े तथा अशोक बघेल रिया सेंटर पामगढ़ उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!