सातवीं इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में सरोज सारथी को मुख्य निर्णायक रेफरी के लिए किया गया चयन

सातवीं इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में सरोज सारथी को मुख्य निर्णायक रेफरी के लिए किया गया चयन

जांजगीर-चांपा जिले से तीन रेफरी हुए चयन

 

शिवरीनारायण-7 वी इंटरनेशनल कराटे चेम्पियनशिप 3 से 4 फरवरी 2024 जो कि राजीव गांधी ए .सी.इंडोर स्टेडियम विशाखापत्टनम आंध्रप्रदेश में आयोजित होगी जिसमें मुख्य निर्णायक (रेफरी) के लिए जांजगीर चाम्पा जिले से सेंसेई सरोज सारथी, सेंसेई रूखमणी रानू और सेंसेई सुरेश गुनी का चयन किया गया है, राज्य कराटे संघ के अनुसंशा में युनाइटेड शोतोकान कराटे इंडिया, सम्बद्ध कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन, वर्ड कराटे फेडरेशन, इंटरनेशनल ओलम्पिक एसोसिएशन के मानक मापदंडों के आधार पर आयोजित उक्त इंटरनेशनल कराटे चेम्पियनशिप के मुख्य निर्णायक की भूमिका में चयन होने पर जिला कराटे संघ के अध्यक्ष सनत राठौर, संयोजक सन्तोष गुप्ता, सचिव वरुण पाण्डेय, आशीष तिवारी, गीता बरेठ, बलराम सूर्यवंशी, राहुल पाण्डेय, श्रवण राज, अखिलेश आदित्य, सहित खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किए हैं ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!