छत्तीसगढ़ सुत सारथी समाज का बैठक हुआ संपन्न, प्रदेश महिला अध्यक्ष , प्रदेश युवा अध्यक्ष सहित रायपुर जिला अध्यक्ष का हुआ मनोनयन
रायपुर । सूत सारथी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश और रायपुर जिला का महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष सरोज कुमार सारथी जी के अध्यक्षता में आज दिनांक 07अप्रैल दिन रविवार को संपन्न हुआ
आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश महिला अध्यक्ष हेमलता (सरोज) सारथी का मनोनयन प्रक्रिया के माध्यम से चुनाव किया गया तथा युवा प्रदेश अध्यक्ष बिर्रा निवासी हेमंत सारथी एवम् प्रदेश युवा सचिव के पद पर दुर्गेश सारथी के नाम की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष सरोज कुमार सारथी जी के द्वारा किया गया जिसे बैठक में उपस्थित सामाजिक लोगों ने समर्थन किया।इस प्रकार तीनों पदो पर नियुक्ति दिया गया
जिला अध्यक्ष एवम् जिला सचिव रायपुर के लिए रायपुर समाज के लोगो ने वरिष्ठ समाज सेवी दिलीप सारथी परस नगर वाले के अध्यक्षता में बैठक करके आपसी सहमति बनाकर जिला अध्यक्ष पवन बघेल जिला सचिव तोरण सारथी,जिला कोषाध्यक्ष गोपी सारथी उपाध्यक्ष किशन सारथी की बनाया गया।
आज के इस बैठक में सर्व सरोज कुमार सारथी प्रदेश अध्यक्ष एम आर बघेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गणेश सोनवानी प्रदेश उपाध्यक्ष, दिलीप सारथी ,सनातन नाग,केशव बंछोर,रेखराम,संत सारथी,आनंद सारथी हेमलता (सरोज) सारथी,ममता सारथी प्रेम सारथी, रमेश सारथी छतर सिंह बघेल मनोज बघेल एवम पूर्व जिला अध्यक्ष रायपुर दिलीप सारथी सचिव शंकर सारथी लक्ष्मी नारायण रिंकू सारथी दीपक सारथी प्रेमलाल सारथी सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ समाज सेवी महिला एवं युवा शामिल थे।
पूरे बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव शिव सारथी ने किया।
1. मई 2024 में युवक युवती परिचय सम्मेलन जिला बिलासपुर में प्रस्तावित किया गया।
2. प्रदेश कमेटी के विस्तार के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।