मतदाताओं को जागरूक करने महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा खोखरा हाईस्कूल से मां मनका दाई मंदिर तक एक किलोमीटर भव्य निकाली यात्रा
पीली साड़ी पहनकर, दीपदान कर महिलाओ ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश
जांजगीर चांपा 09 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज खोखरा हाईस्कूल से मां मनका दाई मंदिर तक पीली साड़ी पहनकर महिलाओं ने एक किलोमीटर मतदाता जागरूकता कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के बाद सभी ने कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन जन के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया।
जिले में सतत रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने व शत प्रतिशत मतदान हेतु पारम्परिक रूप से मतदान कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा हाई स्कूल खोखरा से शत प्रतिशत मतदान की शपथ लेकर शुरू की गई जो गांव का भ्रमण करते हुए मां मनका दाई मंदिर प्रांगण पर समाप्त हुई। जहां पर सभी ने मतदान को लेकर जागरूकता के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया। मतदान जागरूकता कलश यात्रा निकाली गई तो कई ग्रामीणजन स्वमेव इस यात्रा में जुड़ते गए। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी ईश्वरी सूर्यवंशी, उपेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।