![Voice Reader](https://chhattisgarhbreakingnews.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://chhattisgarhbreakingnews.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://chhattisgarhbreakingnews.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://chhattisgarhbreakingnews.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
जिला पंचायत सीईओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण,घर-घर किये जा रहे मतदाता पर्ची वितरण की ली जानकारी
जांजगीर-चांपा 01 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर सतत अभियान चलाए जा रहे हैं। इस दौरान बुधवार को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे ने बम्हनीडीह के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं को दी जा रही मतदाता पर्ची का वितरण की जानकारी भी ली। उन्होंने मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई।
जिला पंचायत सीईओ जनपद बम्हनीडीह के (आंशिक सक्ति, जैजैपुर विधानसभा) ग्राम पंचायत अफ़रीद, बम्हनीडीह, पौड़ीशंकर, करनौद, बिर्रा के एक ही कैम्पस में 2 से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत खपरीडीह के निवासी बिरन साहू से मतदाता पर्ची के बारे में जानकारी ली। बिरन साहू ने बताया कि बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है और उनके द्वारा अपने पलायन दोनों बेटों को फ़ोन करके बुलाया भी गया है। ग्राम पंचायत बिर्रा में स्व सहायता समूह के द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत घर घर जाकर मतदान हेतु निमंत्रण भी दिया जा रहा है।
![](https://chhattisgarhbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/02/1692528305734-287x300-1.jpg)