



छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल 04 नक्सली गिरफ्तार
सुकमा 23 जुलाई 2024,

जिला सुकमा में चलायें जा रहें नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर कैम्प टेकलगुड़ा 150 वाहिनी, सीआरपीएफ बल एवं 201 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम तिम्मापुरम भेजी गई। इस अभियान के दौरान ग्राम तिम्मापुरम के निकट 04 नक्सलियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
नक्सलियों के कब्जे से बीजीएल सेल 02 नग, कोर्डेक्स वायर 02 मीटर, जिलेटिन रॉड 03 नग, टॉप टाईगर बम 03 नग, टिकली फटाका 02 नग, 04 नग डेटोनेटर, वायर लाल-काला 03 मीटर, बारूद 150 ग्राम, पेंसिल सेल 02 नग एवं नक्सल साहित्य जप्त किया गया।
पूछताछ में नक्सलियों ने तिम्मापुरम के पास आईईडी ब्लास्ट कर 02 जवान शहीद होने की घटना में शामिल रहना स्वीकार किया। उक्त घटना के संबंध में पूर्व से थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 10/2024 धारा 147,148,149, 302,307 भादवि. 25,27 आर्म्स, 03, 04, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध है।