नाबालिग बालिका के साथ दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही

नाबालिग बालिका के साथ दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही

 

शिवरीनारायण 27 जुलाई 2024,

आरोपी के विरूद्ध धारा 366,376 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

आरोपी राजेश कुमार साहू पिता कपिल साहू उम्र 21 वर्ष निवासी तुस्मा थाना शिवरीनारायण

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है पीड़िता दिनांक 15.05.2024 के सुबह 09:00 सिलाई सिखने जा रही हॅू कहकर घर से निकली है जो शाम तक घर वापस नही आये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर दिनांक 16.05.2024 को
अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 215/ 24 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी एवम अपहृता की पतासाजी हेतु विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया। इसी क्रम में शिवरीनारायण पुलिस द्वारा अति पुलिस अधीक्षक  राजेंद्र कुमार जायसवाल एवम SDOP चांपा  यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी एवं अपहृत बालिका की पतासाजी की जा रही थी। दौरान विवेचना अपहृता बालिका को गवाहों के समक्ष बरामद किया जाकर महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 366,376 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट जोडी गई है।

प्रकरण के आरोपी राजेश कुमार साहू निवासी तुस्मा को घटना के संबंध में पुछताछ किया गया जिसके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 26.07.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार कोशले, नीलमणी कुसुम, आरक्षक दिलीप सांण्डे थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!