नई शिक्षा नीति व्याख्यान कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरौद में हुआ
नई शिक्षा नीति व्याख्यान कार्यशाला खरौद शासकीय लक्ष्मेश्वर महाविद्यालय परिसर नगर पंचायत खरौद में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने ( एन ई पी) उच्च शिक्षण संस्थानों में आने वाले चुनौतियों को कैसे कम किया जा सकता है ,इस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ,सर्वप्रथम मां सरस्वती छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा वंदना के साथ छत्तीसगढ़ी राज गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, प्राचार्य जी एस भारद्वाज द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए गोष्टी के अभिप्राय के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, तत्पश्चात नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत तिलक किया गया, इस उच्च शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित व्याख्यान गोष्ठी में प्रमुख वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष धनंजय सिंह ठाकुर, नवभारत प्रेस के संवाददाता सुबोधशुक्ला द्वारा विस्तार से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई , मुख्य अतिथि चंदेल ने बताया यह यू जी सी द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति ऐतिहासिक है जिसका उद्देश्य भारतीय शिक्षा प्रणाली की अधिक समकालीन समावेशी और कौशल उन्मुक्त बनाने के लिए इसमें सुधार लाना है 34 वर्षों के बाद लागू किया गया यह शिक्षा नीति विशेष रूप से उच्च शिक्षा में कई बदलाव लाता है, जिसका लक्ष्य भारत को वैश्विक ज्ञान के क्षेत्र में महाशक्ति बनाना है यह शिक्षा नीति छात्रों को अपने अनुसार अध्ययन करके पाठ्यक्रम चुनने और बदलने के लिए सर्वोत्तम उपाय है, विश्वविद्यालय को शीर्ष वैश्विक संस्थानों में पाठ्यक्रम पेश करने में सक्षम बनाने के लिए एक रूपरेखा प्रदान करता है यह शिक्षा नीति अनुसंधान को बढ़ावा देता है वैश्विक प्रसंगीता को बढ़ावा देते हुए कौशल अंतर को संशोधित करना एवं समावेश्ता को बढ़ावा देना सुव्यवस्थित विनियम मानकों में एकरूपता लाना है अपने दूरदर्शिता और छात्र केंद्रीय दृष्टिकोण के साथ भारत उच्च शिक्षा परिदृश्य में एक आदर्श बदलाव ला सकता है, नौकरशाही जैसे उच्च संस्थानों के पुरानी चुनौतियों का समाधान करके भारत का नया रोड मैप तैयार कर सकता है, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिला के अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल मुख्यअतिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में धनंजय सिंह ठाकुर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, नवभारत प्रेस संवाददाता शुक्ला के साथ शरद चंद्र शर्मा महामंत्री गोविंद यादव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, उत्तम सोनी, प्रशांत दुबे, चंद्रवती सोनी,नंदिनी देव नोनिया, महाविद्यालय के प्राध्यापक गण जी सी भारद्वाज प्राचार्य, जी एन भतपहरे, डॉ सी बी खुटे, उत्तरा निराला, आर के सिंह, अनिल नेताम, पुनाराम नवरत्न, ओमकार महिपाल, रविंद्र लहरे, मंदाकिनी चंद्रा ,संजीव सिंह, सानू अग्रवाल, चंद्रभान सिंह ,अजय कुमार कंवर, विश्वास विश्वकर्मा के साथ विद्यालय स्टाफ ,संविदा प्राध्यापक के साथ प्रथम वर्ष में नियमित छात्र के रूप में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही, कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक संस्कृत उतरा निराला एवं आभार प्रदर्शन महाविद्यालय प्राचार्य जी सी भारद्वाज द्वारा किया गया