डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय में हुआ नई शिक्षा नीति व्याख्यान कार्यशाला का आयोजन

डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय में हुआ नई शिक्षा नीति व्याख्यान कार्यशाला का आयोजन

पामगढ़ 05 अगस्त 2024,

डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का
दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेष राज हरबंश विधायक पामगढ़ तथा विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे, शेषराज हरबंश ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा के द्वारा ही हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं शिक्षा प्राप्ति के मार्ग में आने वाली हर एक बधाओं से डरे नहीं सतत मेहनत और परिश्रम करते रहे, तथा बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किए

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी साहू द्वारा स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय की प्रमुख समस्याओं की ओर अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को इंडक्शन प्रोग्राम के तहत महाविद्यालय प्रशासन,नई शिक्षा नीति 2020, राष्ट्रीय सेवा योजना, आंतरिक परीक्षा प्रणाली, रेड क्रॉस, महिला प्रकोष्ठ, एवं क्रीडा के संबंध में महाविद्यालय के डॉ एस. आर. महेंद्र, डॉ. गौतम, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ. श्वेता जैन, प्रोफेसर मीरा टंडन,प्रोफेसर संतोषी उरांव, के द्वारा विस्तृत जानकारियां दी गई विधायक के हाथों महाविद्यालय परिसर में पौधारोपित किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस. आर.महेंद्र, के द्वारा किया गया तथा अंत में डॉ आशीष तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया  इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि  हेमंत यादव, नीरज खूंटे सरपंच संघ अध्यक्ष,  किशोर सिंह,  कल्याण बर्मन,  घासीराम चौहान, महाविद्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण तथा सभी संकायों के नव प्रवेशित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!