लंबे समय से फरार गिरफ्तारी वार्ंटियो को जांजगीर पुलिस ने किया गिरफ्तार
नियत पेशी दिनांक को उपस्थित नही होने से माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था गिरफ्तारी वारंट
जांजगीर चंपा 17 अगस्त 2024,
विवेक शुक्ला (भा.पु. से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्ग दर्शन में लंबे समय से फरार वारंटी की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया जिसमे थाना जांजगीर क्षेत्र अंतर्गत में वारंटी (01) देवी प्रसाद सूर्यवंशी निवासी खड़पडी पारा जांजगीर (02) सोहित सूर्यवसी निवासी भाटापारा खोखरा जांजगीर को धर पकड़ में मिली सफलता। दोनों वार्ंटियों को माननीय न्यायालय जांजगीर में पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जांजगीर प्रवीण कुमार द्विवेदी एवम थाना जांजगीर पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।