Mahindra XUV 3XO के दीवाने हुए लोग, हर महीने मिल रही 20 हजार बुकिंग
ऑटो डेस्क. Mahindra ने अपनी XUV 3XO अप्रैल महीने में लॉन्च की थी। इस गाड़ी को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। 15 मई को बुकिंग शुरू होने के महज 1 घंटे के अंदर ही 50,000 ग्राहकों ने इस SUV को बुक कर लिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब भी इस गाड़ी को हर महीने औसतन 20,000 बुकिंग मिल रही हैं।
कीमत और वेरिएंट
Mahindra XUV 3XO की कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है। वहीं यह गाड़ी MX1, MX2, MX3, MX2 प्रो, MX3 प्रो, AX5, AX5L, AX7 और AX7L वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
फीचर्स
इस गाड़ी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, नया स्टीयरिंग व्हील, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, लेदरेट सीटें, अपडेटेड सेंटर कंसोल, रियर एसी वेंट, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS, Harman Kardon साउंड सिस्टम और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें खासतौर पर XUV 3XO में ADRENOX Connect की सुविधा दी गई है, जो 80 से भी अधिक फीचर्स ऑफर करता है। इसमें ट्रिप समरी, रिमोट व्हीकल कंट्रोल, एलेक्सा बिल्ट-इन, व्हीलकल स्टेट्स मॉनिटरिंग और इन होम एलेक्सा जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
पावरट्रेन
महिंद्रा XUV 3XO तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इनमें एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 109 बीएचपी और 200 एनएम उत्पन्न करता है, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल ‘mStallion’ जो 129 बीएचपी और 230 एनएम उत्पन्न करता है और एक 1.5-लीटर टर्बो-डीजल जो 115 बीएचपी और 300 एनएम उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड एएमटी शामिल हैं।