धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े बुजुर्ग,बच्चों सहित भारी संख्या में युवा व महिलायें रही शामिल
पामगढ़ । श्री कृष्णधाम पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म को पूरे उत्साह के साथ विश्वभर में मनाया गया । इस अवसर पर पामगढ़ श्री राधा कृष्ण मंदिर कृष्णधाम में भी जन्मोत्सव का पर्व पूरे आनंद उत्साह के साथ अनेकों कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विशेष पूजन से प्रारंभ हुवा जिसमे पुरषोत्तम यादव जी सपत्नीक शामिल होकर पूजा कार्यक्रम को सम्पन्न कराया इसके उपरांत युवा शक्ति की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसका सफल नेतृत्व मनोज यादव, देवेन्द्र यादव, विजय यादव, हिमांशु यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुवा। मंदिर में मटकी फोड़ने का कार्य बाल यादवों ने किया। विशेष पूजा अर्चना प्रातः काल से प्रारंभ होकर देर रात्रि तक समाज प्रमुख व महिलाओं के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुवा।
जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से समाज के सरंक्षक सुनील यादव, मनोज यादव, के बी यादव, बिहारी यादव, देवेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, लक्ष्मण यादव, सीताराम यादव, महेश यादव यादव, लक्ष्मीनारायण यादव, पुरषोत्तम यादव, फिरत यादव, रामप्रसाद यादव, रघु यादव, सन्नी यादव, पिंटू यादव, महेश यादव, दुर्गेश यादव, शौर्य यादव, रितेश यादव, हिमांशु यादव, देवेश यादव, दिव्यांश यादव, प्रमेश यादव, निखिल यादव, विनोद यादव सैकड़ों के संख्या में यादव बंधु उपस्थिति थे। कृष्णा धाम मंदिर परिसर में शाम को मटका फोड़ प्रतियोगिता भी रखा गया जिसमें जिमसें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पंकज को 701 रुपये दूसरा स्थान वाले को 501 रुपये और तीसरा स्थान वाले को 301 रुपये पुरूष्कार समाज के सरक्षक और पदाधिकारियों के द्वारा दिया गया जिसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।