सर्वहितकारी सामाजिक सेवा प्रकोष्ठ छ.ग. एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में हुआ एक दिवसीय रामायण गायन प्रतियोगिता

सर्वहितकारी सामाजिक सेवा प्रकोष्ठ छ.ग. एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में हुआ एक दिवसीय रामायण गायन प्रतियोगिता

 

 

टिकरीपारा (कनस्दा)  में आहूत हुआ कार्यक्रम में अंचल के क्षेत्रीय 10 टीम सहित ग्राम प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण अध्यक्षता कर रहे ग्राम के सरपंच श्रीमती चंद्रकला रामानुज कश्यप विशिष्ट अतिथि के दिर्घा में सरोज कुमार सारथी nwc मेंबर दिल्ली एवम वरुण पांडेय खेल प्रशिक्षक व राष्ट्रीय सचिव अरुण कश्यप ,रामू आदित्य जिला अध्यक्ष CIA रहे
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि अंजनी मनोज तिवारी के द्वारा भगवान रामचंद्र जी के तैल्य चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया
तत्पत निर्णायक मंडल द्वारा समस्त प्रतिभागियों का लॉटरी सिस्टम से नाम पुकारा गया
पुरे प्रतियोगिता में नंदनी मानस मंडल नगारीडीह को प्रथम पुरस्कार नगद राशि सहित ट्रॉफी प्रदान की गई उसी क्रम में द्वितीय भुवन मानस मंडली केरा रहे प्रतियोगिता में तृतीय स्थान माँ संतोषी मानस मंडली सिंघुल को दिया गया साथ ही सांत्वना पुरस्कार रोहित साहू केसला, भुजबल यादव कनसदा, फिरू राम आदित्य नागरीडीह, लोक नाथ यादव कनसदा तसिल दास कनसदा, पेसी लाल केवट को सांत्वना पुरस्कार दिया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी ने कहा की रामायण हमारा संपूर्ण जीवन है उसको आत्मसात करनी चाहिए और रामायण तो हमारे भारत की आत्मा मे बसती हैअतिथि वरुण पांडेय ने अपने उद्बोधन मे धर्म की संक्षिप्त व्याख्या करते हुए परोपकार को परिभाषित किया ,उद्बोधन में NWC के मेंबर सरोज कुमार सारथी ने भगवान् राम के तीनों रूप शालिक राम परशु राम राजा राम को
नश्वर बताया ,वही 4 राम आत्मा मे बसे आत्मा राम को बताया जो कभी नश्वर नही हुए
प्रतियोगिता का निर्णायक
डॉ. दाऊ राम साहू, सम्मे कश्यप ,श्यामलाल साहू ,हुलास कश्यप विकाश शुक्ला रहे साथ ही समिति सदस्य रामानुज कश्यप सरपंच प्रतिनिधि, महेश केवट, शंकर लाल साहू, सनंत केवट, मोहन लाल, सुखनंदन कश्यप, शिव चरण कश्यप, भुवन लाल कश्यप, संतोष साहू, रमायण केवट, उमेश केवट सहित सेकड़ों की संख्या में महिलाएं एव्ं पुरुष उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्रीय सचिव अरुण कुमार कश्यप ने सब को साधु वाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!