राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

 राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

 

 

नाबालिक बालिका का सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील विडियो अपलोड कर प्रसारित करने वाले अरोपी के विरूद्ध की गई एफआईआर

आरोपी द्वारा फेसबुक व इस्ट्राग्राम के माध्यम से बाल अश्लीलता से संबंधित वीडियों मोबाईल से प्रसारित किया गया था

आरोपी के विरूद्ध धारा सूचना प्रौधोगिक अधिनियम 2000 की धारा 67 (ए) 67 (बी) IT ACT एवं 14 (1) के तहत् कर कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

महिलाओं और बच्चे के खिलाफ अपराधो पर विशेष ध्यान देने के लिए 24 घंटे नजर रखता है राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो

विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के निर्देशन में महिलाओं / नाबालिक बच्चों पर घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुये सायबर सेल में प्राप्त राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो जो कि 24 घंटे आनलाईन फेस बुक, इंस्ट्राग्राम में नजर बनायें रखने से जो लोग बाल अश्लीलता से संबंधित विडियों देखते तथा पोस्ट करते है उनके ऊपर कार्यवाही करने हेतु जहां पर व्यक्ति द्वारा सर्वर का उपयोग किया है से संबंधित सायबर सेल जिला पुलिस को सूचित करता है, जिसको सायबर पुलिस जांजगीर द्वारा गंभीरता से लेते हुयें विधिवत् कार्यवाही कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में अति पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्ग दर्शन में थाना अकलतरा पुलिस द्वारा कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी सुधीर जैन उम्र 49 साल निवासी वार्ड नं. 04 अग्रसेन नगर बलौदा रोड अकलतरा जिला जांजगीर -चाम्पा के द्वारा नबालिक बालिका का सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील विडियो अपलोड कर प्रसारित करना पायें जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 67 (ए) 67 (बी) IT ACT एवं 14 (1) के तहत् विधिवत् कार्यवाही कर दिनांक 25.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

सायबर सेल पुलिस जांजगीर द्वारा आम जनता से अपील किया जाता है की सोशल मीडिया का सावधानी से उपयोग करें। सोशल मीडिया साईट में किसी प्रकार का अश्लील फोटो विडियों तथा किसी जाति धर्म क्षेत्र संगठन या धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने वाले फोटो विडिया या मैसेज पोस्ट न करें।

सोशल मीडिया में महिला एवं बच्चो से संबंधित अश्लील फोटो विडियों साझा न करें। सायबर पुलिस द्वारा शोसल मीडिया साईट्स में ऑटोमेटेड साफ्टवेयर से नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया साईट्स में किया गया पोस्ट मैसेज आपका व्यक्तिगत् नही होता है, आप जो पोस्ट या मैसेज साझा करते है वो एक से अनेक लोगो को प्रसारित होता जाता है। किसी भी मैसेज या फोटो विडियों को फारवर्ड करने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच कर ले. सत्यता से अंजान होने पर उसे फारवर्ड न करें।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांता पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, उपनिरी. बी.एल. कोसरिया एवं सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!