पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिस जवानों की शहादत को नमन करते हुए उनके द्वारा शिक्षा प्राप्त किए स्कूल में किया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
जांजगीर चांपा 23 अक्टूबर 2024,
थाना जांजगीर क्षेत्र के शहीद एस.आई. लोकेश टंण्डन एवं प्रधान आरक्षक ललित खरसन के शहादत को नमन करते हुए किया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में 21 अक्टूबर 2024 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर थाना जांजगीर पुलिस द्वारा शहीद एस.आई. लोकेश टंण्डन निवासी जांजगीर की शहादत को नमन करते हुए उनके द्वारा शिक्षा प्राप्त किये स्कूल ज्ञान भारती स्कूल जांजगीर में द्वीप प्रज्जवलित किया गया।
इसी प्रकार थाना जांजगीर पुलिस द्वारा शहीद प्रधान आरक्षक ललित खरसन के शहादत को नमन करते हुए उनके द्वारा शिक्षा प्राप्त किये शासकीय शासकीय स्कूल पुटपुरा में द्वीप प्रज्जवलित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र/छात्राओं एवम शिक्षको को सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित बचाव के बारे में बताया गया और बच्चों को समझाया गया कि नाबालिगों द्वारा किसी प्रकार का वाहन नही चलाना चाहिए एवं यातायात नियमों का पालन करना चाहिए बताया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकगण एवं स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर के नेतृत्व में ASI बलवंत घृतलहरे, संजय शर्मा थाना जांजगीर, एवम आरक्षक दिलीप सिंह, ईश्वरी राठौर थाना जांजगीर द्वारा किया गया।