जिला पंचायत सीईओ ने ली पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की बैठक
निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश
मनरेगा, आवास के कार्यों को फोकस कर कराए पूर्ण
जांजगीर-चांपा 23 नवंबर 2024/कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में जनपद पंचायत सीईओ को महात्मा गांधी नरेगा, पी एम आवास, एनआरएलएम, एस बी एम के कार्यों की प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ रावटे ने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं का मुख्य उद्देश्य जनकल्याण और ग्रामीण जीवन स्तर को सुधारना है। इसके लिए यह जरूरी है कि सभी परियोजनाओं पर समयबद्ध तरीके से कार्य हो और उनका निरीक्षण नियमित रूप से किया जाए। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित किया जाए। मनरेगा के माध्यम से कृषि कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाए। मनरेगा की मजदूरी भुगतान में किसी भी तरह से कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से जो मानव दिवस का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने सभी गांवों में कार्यों को प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में हो रहे निर्माण कार्यों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। सीईओ ने निर्देश दिए कि सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर आवास उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियो को कार्यों का औचक निरीक्षण करने और लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि समूहों की कार्यक्षमता बढ़ाने और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने पर जोर दिया जाए। उन्होंने स्व सहायता समूह को प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता और बाजार की जानकारी देने के निर्देश दिए। ऋण वितरण योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने समय पर ऋण देने और इसके प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने कहा। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता से जुड़े कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय निर्माण, कचरा प्रबंधन और स्वच्छता जागरूकता अभियानों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। विश्व शौचालय दिवस को लेकर इस वर्ष ‘‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान‘‘ थीम पर विश्व शौचालय दिवस का आयोजन 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनपद पंचायत सीईओ, एसडीओ, कार्यक्रम अधिकारी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।