बीएसएफ जवान रंजीत ने पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश को अपने हाथों से बनाए पेंटिंग किया भेंट

बीएसएफ जवान रंजीत ने पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश को अपने हाथों से बनाए पेंटिंग किया भेंट

 

 

पामगढ़ 25 नवम्बर 2024//
बीएसएफ जवान रंजीत भारद्वाज ने पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश को अपने हाथों से बनाएं हुए पेंटिंग को उनके निज निवास में पहुंचकर किया भेंट, इस अद्भुत पेंटिंग को देखकर विधायक हरबंश ने बीएसएफ जवान रंजीत की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने कहा कि मैं इस अद्भुत पेंटिंग को देखकर प्रफुल्लित हो गई हूं, और इस सुंदर पेंटिंग को भेंट करने के लिए आप बधाई के पात्र हैं. रंजीत आर्ट पामगढ़ क्षेत्र भर में जाने जाते हैं इन्होंने अपने विभाग के अधिकारी कर्मचारी का भी पेंटिंग बनाकर उन्हें भी भेंट कर चुके हैं , जब भी छुट्टीयों में रंजीत अपने घर आते हैं तो जनप्रतिनिधि समाज के वरिष्ठ लोगों को अपने हाथों बनाए गए पेंटिंग भेंट करते रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बिलासपुर में निकाला गया विशाल मौन जुलूस, अजमेर शरीफ के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खिलाफ याचिका दायर करने के विरोध में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम पर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन…

error: Content is protected !!