चिटफंड कंपनी प्रतिष्ठा इंफाकान इंडिया लिमिटेड के संचालक की संपत्ति हुआ निलाम, रकम वापसी के लिए मंगाए गए दस्तावेज पढ़िए पूरी खबर कहां जमा करना है दस्तावेज…
पामगढ़ 27 नवम्बर 2024,
चिटफंड निवेशकों के लिए खुशखबरी है बीते दिनों न्यायालय तहसीलदार पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा (छ०ग०) द्वारा चिटफंड कंपनी प्रतिष्ठा इंफाकान इंडिया लिमिटेड के संचालक की 9 लाख 81 हजार की संपत्ति नीलाम किया गया। चिटफंड अधिनियम 2005 के तहत प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए उक्त कंपनी की संपत्ति जब्त कर नीलामी की गई। नीलामी से प्राप्त रकम को कंपनी के पीड़ित निवेशकों को वापस / वितरण किया जाएगा इसके लिए तहसीलदार कार्यालय पामगढ़ से संबंधित निवेशकों से दस्तावेज जमा करने का प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। मिली जानकारी अनुसार तहसील पामगढ़, न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 202408063100138/अ-16/2023-24 के तहत चिटफंड कंपनी प्रतिष्ठा इंफाकान इंडिया लिमिटेड के संचालक की संपत्ति निलाम किया गई है। निलामी की प्रक्रिया से प्राप्त राशि चिटफंड कंपनी प्रतिष्ठा इंफाकान इंडिया लिमिटेड में निवेश किये गए व्यक्तियों को वापस किया जाना है। तहसील पामगढ़ अंतर्गत निवेश किये गए व्यक्ति 03 दिवस के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत करने की अपील की है। ये दस्तावेज है प्रतिष्ठा इंफाकान का बॉण्ड पेपर / पासबूक की मूल प्रति,जमा किये राशि की रसीद की मूल प्रति, बैंक पास बुक की छायाप्रति।