चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस

 

 

पामगढ़ 04 दिसंबर 2024,

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा 2 दिसंबर, 2024 राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में रसायनशास्त्र के प्राध्यापक ऋषभ देव पाण्डेय ने कार्यक्रम का उद्देश्य और रूपरेखा से अवगत कराते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदूषण नियंत्रण और भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को संरक्षित करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस दिवस को मनाए जाने की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुए कहा कि 1984 के भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वालों की याद में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है इस वर्ष इस दिवस की थीम स्वच्छ वायु, हरित धरती: स्थैतिक जीवन की ओर एक कदम है। उन्होंने पर्यावरण चुनौतियों से निपटने में वैज्ञानिक अनुसंधान और सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर अपने विचार साझा करते हुए पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों के विकास में रसायनज्ञों की भूमिका पर जोर दिया और छात्रों को इस क्षेत्र में अभिनव अनुसंधान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता थी, जिसमें छात्रों ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों के बारे में अपनी रचनात्मकता और समझ का प्रदर्शन किया। आकर्षक और सूचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से पर्यावरण संबंधी मुद्दों के लिए नवीन विचारों और वैज्ञानिक समाधानों को प्रभावी ढंग से व्यक्त किया गया। प्रत्येक प्रस्तुति में छात्रों की पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण और गहन चिंतन परिलक्षित हो रहा था। पोस्टर प्रस्तुति के अलावा, छात्रों ने वायु गुणवत्ता सुधार, अपशिष्ट प्रबंधन और संधारणीय प्रथाओं सहित प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित विषयों पर मौलिक विचार प्रस्तुत किए।बी एससी प्रथम सेमेस्टर की संध्या खूंटे, भूमिका चौहान, अर्चना यादव, प्राची साहू ने पोस्टर प्रस्तुत किए तथा बी एससी द्वितीय की प्राची जांगड़े एवं रानी निर्मलकर ने विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
विभाग की सहायक प्राध्यापक भावना पाण्डेय ने भी प्रदूषण को कम करने में व्यक्तियों और उद्योगों की नैतिक जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने छात्रों से अपने दैनिक जीवन में संधारणीय आदतें अपनाने का आग्रह किया और स्वच्छ पर्यावरण के लिए व्यवहार परिवर्तन लाने में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापन रसायन शास्त्र परिषद के सचिव मनोज बांधले ने किया। संस्था के प्राचार्य डॉ वी के गुप्ता एवं संचालक वीरेंद्र तिवारी ने आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के समस्त प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थिगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!