शासकीय टी. सी. एल. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधि के छात्र-छात्राओं को दी गई उपभोक्ता फोरम की जानकारी

शासकीय टी. सी. एल. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधि के छात्र-छात्राओं को दी गई उपभोक्ता फोरम की जानकारी

 

 

जांजगीर चांपा 07 दिसंबर 2024/

शासकीय टी. सी. एल. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर के विधि विभाग में प्राचार्य प्रो. आर के पांडे , विधि विभागाध्यक्ष डॉ. आभा सिन्हा के मार्गदर्शन में मूट कोर्ट ( आभासी न्यायालय ) एल एल.बी. तृतीय वर्ष प्रथम सेमेस्टर ग्रुप -डी के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति शाशिकला जांगड़े अधिवक्ता जिला सत्र न्यायालय जांजगीर , शासकीय ठाकुर छेदी लाल स्नाकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर के प्राचार्य श्री आर. के. पांडे , विधि विभागाध्यक्ष डॉ. आभा सिन्हा , सहायक प्राध्यापक डॉ. जी. एन. सिंह, डॉ. अभय सिन्हा अतिथि प्राध्यापक सुश्री प्रियंका , श्री योगेश पैकरा जी उपस्थित रहे। मूट कोर्ट में ग्रुप डी. को उपभोक्ता फोरम 2019 कि धारा 35 के अंतर्गत प्रकरण मिला था जिसका प्रकरण क्रमांक CC /2023/ 79 केस का नाम विक्रम राठौर बनाम पी. आर. एल. मोटर्स लिमिटेड रायपुर व अन्य था। जिसे छात्र-छात्राओं ने मिलकर अलग- अलग पात्र के रुप में केस को आभासी न्यायालय के पटल पर प्रस्तुत किये ,जिसमें जिला उपभोक्ता आयोग की अध्यक्ष के रुप में तनु गोयल, आयोग कि सदस्य के रूप में सुष्मिता तथा मधु महंत , परिवादी अधिवक्ता के रूप में वैभव सिंह एवं असिस्टेंट तृप्ति साहू प्रतिवादी अधिवक्ता के रूप में वृंदा पटेल एवं असिस्टेंट विष्णु कुमार , पक्षकार दो के अधिवक्ता के रूप में वर्षा केडिया एवं असिस्टेंट लक्की फरिस्ता, शिकायतकर्ता के रुप में विक्रम रत्नाकर एवं दुर्गा राठौर, मैनेजर के रूप में भानु प्रताप, मैकेनिक के रूप में दिलेश्वर , स्टोनों के रूप में बलवीर सिंह और मनीष खूंटे, अर्दली के रुप में शिवनंदन, मेनेजमेंट कर्ता के रूप में स्वाति साहू ,प्रकाश वैष्णव , भास्कर प्रसाद, भगीरथी एवं मंच संचालन के रूप में यूनिशा टंडन तथा सुष्मिता खरे ने अपनी भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छात्रों की प्रशंसा करते हुये वास्तविक उपभोगता फोरम में चलने वाली प्रक्रिया से अवगत कराया और आयोग किस प्रकार कार्य करते है , आयोग के सदस्यों कि योग्यता क्या होती है, तथा जिला आयोग कितने तक के मामले कि सुनवाई कर सकते है उसके बारे में बताया। उन्होंने बताया उपभोक्ता फोरम ग्राहकों को न्याय दिलाने के लिए बनाया गया है, जिससे उचित समय में उचित न्याय पीड़िता को मिल सके । सभी उपभोगताओं को उपभोक्ता फोरम का लाभ उठाने व इसके बारे में जानकारी सभी लोगो तक पहुंचने के लिए छात्रों को प्रेरित किया तथा सभी विधि के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुट कोर्ट ग्रुप डी के छात्रों द्वारा समाज को संदेश दिया गया कि जागो ग्राहक जागो अपने अधिकार की रक्षा के लिए उपभोक्ता फोरम में जाकर अपनी शिकायतों का निवारण करें उपभोक्ता फोरम आपके साथ है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!