शासकीय हाई स्कूल अनूपपुर में किया गया अतिरिक्त एवं कंप्यूटर कक्ष उद्घाटन
अतिरिक्त एवं कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन समारोह
शासकीय हाई स्कूल अनुपपुर पी व्ही 127 के अतिरिक्त एवं कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन समारोह दिनांक 06.01.2025 को सर्व प्रथम मां सरस्वती की छाया चित्र पर माननीय अतिथियों के द्वारा सरस्वती छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित ,पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात फीता काट कर अतिरिक्त एवं कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया गया। मंच के कार्यक्रम में राज्य गीत …. अरपा पैरी की धार, स्वागत गीत, प्रेरणा गीत शाला के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया, माननीय उपस्थित अतिथियों गण मान्य नागरिकों का पुष्प गुच्छ एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया, इस उद्घाटन समारोह में नगर पंचायत पखान्जूर के अध्यक्ष माननीया श्रीमती मोनिका साहा जी,विशेष अतिथि जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री किशोर मंडल जी, खण्ड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा श्री देवकुमार शील , मण्डल उपाध्यक्ष श्री नारायण साना पखान्जूर, मिडिया प्रभारी श्री राहुल विश्वास, जिला महामंत्री श्री किसान मोर्चा, श्री गणेश साहा, सरपंच मिन्टु दुग्गा,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष श्री मृत्युंजय गाईन, श्री गौतम मंडल, श्री अमित बोस, अनंत सेन, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्री विप्लव बनर्जी , श्रीमती सरला मण्डल, श्रीमती साधना मण्डल, श्रीमती,मंजू कयाल, श्री संजय विश्वास ग्राम अध्यक्ष, विश्वनाथ मण्डल, श्री श्यामल राय आदि उपस्थित थे। उद्बोधन की कड़ी में प्राचार्य श्री कृष्णपद वैद्य ने शाला के प्रगति एवं विकास और बालक/बालिका शौचालय, हेंड पम्प खेल मैदान का समतलीकरण आदि मूलभूत आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला गया, शासकीय हाई स्कूल अनुपपुर पी व्ही 127 का संचालन सन् 2018 से किया जा है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोनिका साहा जी ने बालक/बालिका शौचालय निर्माण हेतु आश्वासन दिया, जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा उपाध्यक्ष/शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री किशोर मंडल जी ने हेंड पम्प प्रदाय हेतु आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर अवसर शालाओं में छात्र छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने, अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम में प्रथम, द्वितीय प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पेन देकर तथा छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन में गौरक्षा परीक्षा का आयोजन जनजागृति तथा गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किया गया, गौरक्षा परीक्षा 2025 के परिणाम में प्रमाण पत्र प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य कृष्ण पद वैद्य,दामेसाय बघेल व्याख्याता, धनसिंह बघेल व्याख्याता,श्रीमती प्रियंका कौर ,खोकन डे,व्याख्याता,श्री अविनाश सरकार प्रधान पाठक , श्री योगेन्द्र मरकाम संकुल समन्वयक, श्री चित्तरंजन मजूमदार, श्रीमती रेखा चन्द्रवंशी, श्री राकेश कुमार सहयोग रहा। मंच का संचालन श्रीमती प्रियंका कौर, श्री राकेश कुमार ने किया ।विद्यार्थी गण श्री सनातन सरदार, अनंत मंडल,कु.मोहिनी राय कु.अंजली एवं शाला के छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।उद्घाटन समारोह एवं अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के पालक/बालक बैठक में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त दामेसाय बघेल व्याख्याता ने किया।
आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा रिपोर्टियर से सम्मानित।
दामेसाय बघेल व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल अनुपपुर पी. व्ही. 127