शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला पताईडीह में बर्मन परिवार ने किया विविध कार्यक्रम का आयोजन…

शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला पताईडीह में बर्मन परिवार ने किया विविध कार्यक्रम का आयोजन…

 

 

 

पचपेड़ी 8 जनवरी 2025//

आज हमारे ग्राम पंचायत पताईडीह में स्मृति शेषश्री मोहनलाल बर्मन जी का शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला पताईडीह में बर्मन परिवार के द्वारा सोक सभा का आयोजन रखा गया जिसमें दोनों स्कूल के बच्चों को न्योता भोज एवं शाला के सभी छात्रों को पेन,कॉपी,बैग तथा शाला में चार कूलर दान किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डाइट पेंड्रा से पहुँचे लेक्चर श्री विकास वर्माजी, सहायक् विकासखंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी श्री शिवराम टंडनजी, संकुल प्राचार्य श्री दिनेश करे जी, सभी संकुल समन्वयक,श्री मन्नु कुरें जी श्री प्रमोद कीर्ति जी,श्री डिसपाल सिंह कुर्रे जी, श्री गणेश डहरिया जी, श्री जगमोहन कोसले, प्रधान पाठक श्री विद्यासागर भारद्वाज एवं श्री रवींद्रनाथ घृतलहरे, श्री इंद्र कुमार शर्मा श्री जितेंद्र दुर्गा ,श्री प्रकाशमणि कोसले, श्री श्याम कुमार टंडन, श्रीमती गुलाबवती रात्रे श्रीमती रूपशीला देवी भारद्वाज श्री पिंट् भारदवाज, श्री रवि वर्मा,श्री जैवेन्द्र सिंह,श्री सुशील कुमार तामरे एवं क्षेत्र के जाने-माने समाजिक कार्यकर्ता,कवियों एवं गांव के नागरिक भी सम्मिलित हुए। डॉक्टर गोवर्धन मार्शल, बूंदराम जांग़े, दिलेश घृतलहरे, भरत मस्तुरिया जगतारन डहरे, दुर्गा प्रसाद मेरसा, विजय काठले, संजय जांगड़े एवं बर्मन परिवार के मुखिया श्री चन्दराम बर्मन, श्री चन्दाराम बर्मन,श्री गौकरन बर्मन, श्रीकमलेश बर्मन, श्री सहदेव बर्मन ,इन सभी को संस्था की ओर से प्रसस्तिपत्र देकर साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संकूल समन्वयक श्री सुरेन्द्र रात्रे द्वारा कराया गया।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!