ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कराते प्रतियोगिता में संजुक्ता दास को बेस्ट महिला ऑफिशियल के अवॉर्ड से नवाजा गया
हाल ही में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कराते प्रतियोगिता जिसका आयोजन 14 से 18 पुरुष वर्ग और 18 से 21 महिला वर्ग का आयोजन महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा में किया गया था जिसमें ऑफिशियल का दायित्व निभाने छत्तीसगढ़ से महिला ऑफिशियल के रूप में संजुक्ता दास गई थीं जहां उन्हें महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी व कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बेस्ट महिला ऑफिशियल के रूप में नवाजा इस उपलब्धि पर कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा सचिव अविनाश सेठी कार्यकारिणी अध्यक्ष तापस बोस टैक्निकल डायरेक्टर नितिन सिंह ने पूरे कराते परिवार की तरफ से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।