जिला पंचायत सदस्य के लिए आज 23 नाम निर्देशन पत्र हुए जमा

जिला पंचायत सदस्य के लिए आज 23 नाम निर्देशन पत्र हुए जमा

 

 

जांजगीर चांपा 31 जनवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला पंचायत जांजगीर चांपा अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन हेतु आज 31 जनवरी को 16 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए एवं 23 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। रिटर्निग अधिकारी उज्ज्वल पोरवाल ने बताया कि कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 27 में जमा किया जा रहा है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने का समय पूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक है।

शनिवार को भी होगा नामांकन जमा

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सार्वजनिक अवकाश शनिवार 1 फरवरी को भी नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। सभी इच्छुक प्रत्याशी निर्धारित समय में अपने नाम निर्देशन पत्र संबंधित कार्यालय में जमा कर सकेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!