मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरीः छत्तीसगढ़ में नये बजट पर 10 प्रतिशत तक सस्ती होगी अंग्रेजी शराब

मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरीः छत्तीसगढ़ में नये बजट पर 10 प्रतिशत तक सस्ती होगी अंग्रेजी शराब

 

 

आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु आबकारी नीति में यह निर्णय लिया गया है कि पूर्व में विदेशी मदिरा पर अधिरोपित किया जाने वाला ,”अतिरिक्त आबकारी शुल्क” , जो की छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के मदिरा क्रय के दर पर 9.5% राशि के बराबर होता है, को समाप्त किया गया है। इससे विदेशी मदिरा, विशेष कर मीडियम रेंज और उच्च रेंज की मदिरा के फुटकर विक्रय दरों में कमी आएगी , जिससे अन्य प्रांतों से उक्त मदिरा की स्मगलिंग पर रोक लगेगी। इस अतिरिक्त शुल्क में कमी से विभिन्न रेंज की विदेशी मदिरा के फुटकर विक्रय दरों में लगभग 40/- से 3000/- रुपए प्रति बोतल तक की कमी आने की संभावना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!