



रोजगार दिवस में दी गई जल संरक्षण, मनरेगा एप की ग्रामीणों को जानकारी
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत किया गया पौधरोपण
जांजगीर-चांपा 07 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिले में प्रत्येक माह की 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें महात्मा गांधी नरेगा (मनरेगा) के जॉब कार्डधारी परिवारों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। रोजगार दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को जनमनरेगा मोबाइल एप, जल संरक्षण और संवर्धन के कार्य, एक पेड़ मां के नाम अभियान, तथा मोर गांव – मोर पानी जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
ग्रामीणों को बताया गया कि मनरेगा के तहत जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। ग्रामीण एवं मनरेगा के श्रमिकों द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया जा रहा है। इस अवसर पर मनरेगा के नवीन दिशा-निर्देशों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। लोगों को बताया गया कि कैसे वे जनमनरेगा एप के माध्यम से कार्य की निगरानी कर सकते हैं और पारदर्शिता बनाए रख सकते हैं। साथ ही जल संचयन, सोखता गड्ढों का निर्माण, और वृक्षारोपण जैसे कार्यों को जनभागीदारी से सफल बनाने का संदेश दिया गया। रोजगार दिवस के माध्यम से ग्रामीणों तक योजनाओं की सही जानकारी पहुँचाना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। रोजगार दिवस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी श्री हृदय शंकर ने महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से किये जा रहे कार्याें की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराय। इसके साथ ही शासन की चल रही योजनाओं एक पेड़ मां के नाम अभियान, मोर गांव मोर पानी अभियान, जल संरक्षण एवं संवर्धन सहित सामुदायिक और हितग्राहीमूलक कार्याें की जानकारी दी। रोजगार दिवस में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पंचायत प्रतिनिधि, महिला स्व-सहायता समूह एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
