महिला जागृति समूह बिलासपुर छत्तीसगढ़ “सावन उत्सव नारी सशक्तिकरण और सांस्कृतिक चेतना का जीवंत उदाहरण बना “

महिला जागृति समूह बिलासपुर छत्तीसगढ़
“सावन उत्सव नारी सशक्तिकरण और सांस्कृतिक चेतना का जीवंत उदाहरण बना “

बिलासपुर 24 जुलाई 2025,
बरखा महोत्सव 2025 महिला जागृति समूह बिलासपुर की 60 से भी अधिक सखियों में बड़े ही हर्ष उल्लास और पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ मनाया गया । यह आयोजन न एक सांस्कृतिक उत्सव था बल्कि महिलाओं के एकजुट प्रयासों और सामाजिक सहभागिता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक भी बना बरखा महोत्सव का शुभारंभ स्वागत की कड़ी में सभी अतिथि ,पदाधिकारी ,सदस्यों का स्वागत ढोल की धुन पर थिरकते हुए चंदन रोली का तिलक फूल माला, सुहाग सामग्री के वितरण के साथ किया गया प्रभा मूर्ति, सीता गुप्ता के द्वारा उत्सव का शुभारंभ महिला जागृति समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉक्टर ज्योति सक्सेना अतिथि श्रीमती निशा क्षत्रिय,डॉक्टर आरती पाठक एवं डॉ संगीता बनाफर तथा समूह की कोषाध्यक्ष डॉ आरती पांडे सभी ने दीप प्रज्वलित कर किया ,समूह की अध्यक्ष डॉक्टर ज्योति सक्सेना ने अपने उद्घाटन भाषण में सावन माह के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित किया साथी महिलाओं की भूमिका को समाज में सशक्त बनाने के लिए समूह की 5 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला ।सरस्वती वंदना एवं कजरी गायन सुमिता दास गुप्ता ने अपनी मधुर वाणी से सुनाया । बरखा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सावन थीम पर गीत ,कविता ,भजन ,कजरी ,एकल नृत्य ,ग्रुप डांस , लकी गेम,रैंप वॉक ,बरखा सुंदरी का चुनाव लकी ड्रा से किया गया। एकल गीत में प्रथम सुमिता दास गुप्ता ,द्वितीय अर्चना कार्डेकर,तृतीय डॉक्टर रीता तिवारी, सावन थीम पर कविता में प्रथम स्थान अनीता दुआ का रहा ।एकल नृत्य में प्रथम स्थान नेहा पांडे ,द्वितीय प्रगति पांडे तृतीय ,तृतीय प्रीति धीरेन्द रही एकल नृत्य में विशेष स्थान रेनू रानी गौतम ,अनीता दुआ, रश्मि उपाध्याय ,छाया ठकराल जी का रहा , रैंप वॉक में प्रथम दीपा पांडे ,द्वितीय प्रगति पांडे ,तृतीय सीमा तिवारी रही । ग्रुप डांस में प्रथम स्थान प्रगति पांडे ग्रुप, द्वितीय स्थान डॉ .रीता तिवारी ग्रुप एवं तृतीय स्थान पर मीनू चंद्राकर ग्रुप रहा । सभी की प्रस्तुति शानदार मनमोहक रही लेकिन वि नर तो तीन ही चुनना था । बरखा सुंदरी का चुनाव लकी ड्रा से हुआ जिसमें बरखा सुंदरी2025 का ताज सुनीता पांडे जी को पहनाया गया। मेघा सुंदरी 2025आशा उज्जैनी बनी।रिमझिम सुंदरी 2025भूमिका डोडेजा बनी तथा सावन सुंदरी 2025 प्रीति धीरेंद्र रही। जजेज प्राइज़ पद्मजा सिन्हा जी को मिला । साथ ही सालभर के कई सेवा कार्यों में विशेष सहभागिता लिए दानदाता सम्मान डॉ.रंजना चतुर्वेदी ,शोभा गुप्ता ,रेनू रानी गौतम ,जय श्री साहू ,नंदिनी तिवारी जी को सम्मानित किया गया डॉक्टर सम्मान से डॉ.आरती पांडे मैडम को जो हर जरूरतमंद के इलाज के लिए हेल्प करती है को सम्मानित किया गया। योग के लिए समर्पित योग गुरु सम्मान 2025 से अनीता दुआ को सम्मानित किया गया । समूह में साल भर के सेवा कार्यों में विशेष सहभागिता के लिए भी तकनीकी सहयोगी सम्मान भूमिका डोडेजा एवं प्रिय राम परिहार को दिया गया। कई एक्टिव मेंबर्स को विशेष सहभागिता सम्मान से सम्मानित किया गया ।सभी प्रतियोगिता में जजमेंट बहुत ही निष्पक्ष रूप से जजमेंट अतिथि टीम श्रीमती निशा क्षत्रिय डॉ.संगीता बनाफर एवं दिल्ली से उपस्थित डॉक्टर आरती पाठक जी के द्वारा किया गया । सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट ,मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वर्षा ऋतु के अनुरूप पौधारोपण का संदेश देते हुए 60 से अधिक पौधे भी वितरित किए गए सावन उत्सव नारी सशक्तिकरण और सांस्कृतिक चेतना का जीवंत उदाहरण बना बरखा महोत्सव महिला जागृति समूह का यह प्रयास न केवल महिलाओं को मंच देने वाला सिद्ध हुआ । बल्कि सामुदायिक एकता परंपरा और प्रगति का सफल संगम भी प्रस्तुत करता है । इस समूह के द्वारा साल भर सेवा कार्य अनवरत रुप से जारी रहते है सभी के सहयोग से कार्यकम सफल रहा शानदार मंच संचालन डॉ. आरती पाण्डेय जी का रहा। पंक्चुलिटी में प्रथम आभा सिंह, द्वितीय रश्मि उपाध्याय, तृतीय रश्मि पाण्डेय रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!