



बलिकाओं की अभिरूचि एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिज्ञासा बॉक्स स्थापित
जांजगीर-चांपा 25 सितम्बर 2025/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं के सर्वांगीण विकास एवं उनके विचारों, समस्याओं तथा सुझावों को जानने के उद्देश्य से जिले के शासकीय विद्यालयों में जिज्ञासा बॉक्स की स्थापना की गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग के समन्वय से विद्यालयों में जाकर बालिकाओं से संवाद स्थापित किया गया तथा उन्हें जिज्ञासा बॉक्स की कार्यप्रणाली और उद्देश्य के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बालिकाओं को प्रेरित किया गया कि वे बिना नाम उजागर किए, निरूसंकोच अपनी बात, समस्या या सुझाव बॉक्स में डालें। इस पहल को बालिकाओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई और उनमें विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई, नवा बिहान, सखी वन स्टॉप सेंटर, मिशन शक्ति सहित महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सहायता तथा सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई। साथ ही जागरूकता सत्र का आयोजन कर बालिकाओं को इन सेवाओं का लाभ उठाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले के 56 शासकीय विद्यालयों में जिज्ञासा बॉक्स स्थापित किया गया है। बालिकाओं द्वारा जिज्ञासा बॉक्स में पत्र डालने की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि यह पहल उनके आत्म-प्रकाशन और विकास का प्रभावी माध्यम बन रही है।