



बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : परिवार के खिलाफ बगावत! तेज प्रताप यादव RJD के गढ़ महुआ से लड़ेंगे चुनाव, जारी की पहली सूची
बिहार में 6 और 11 नवंबर से विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ये चुनावों के नतीजे 14 नवंबर को आएँगे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव के परिवार में सियासी टकराव और बढ़ गया है। पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि तेज प्रताप यादव खुद महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची भी जारी कर दी है।
RJD के खिलाफ बगावत
RJD से बाहर निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी का गठन किया था। अब वे पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं और उन्होंने पहले ही अपने परिवार (खासकर छोटे भाई तेजस्वी यादव) के खिलाफ बगावती तेवर दिखा दिए हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तेज प्रताप यादव का अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को उतारना RJD को चुनाव में बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है, खासकर उन सीटों पर जहां उनका व्यक्तिगत प्रभाव है।
तेजस्वी पर भड़के थे तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव हाल ही में तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने छोटे भाई और RJD नेता तेजस्वी यादव पर सार्वजनिक रूप से नाराजगी व्यक्त की थी। तेजस्वी ने एक बयान में कहा था कि तेज प्रताप यादव RJD में रहते हुए भी पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ प्रत्याशी खड़े करते रहे हैं। तेजस्वी के इस बयान पर तेज प्रताप ने कहा था कि, “छोटे भाई हैं तो उनको समझना चाहिए, कौन राम है, कौन लक्ष्मण है। उनको मर्यादा देखना चाहिए, बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए। खैर इन चीजों पर मैं ध्यान नहीं दे रहा, वह जो भी कर रहे होंगे अपना बुद्धि और विवेक से कर रहे होंगे।”
बिहार चुनाव की तारीखें
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है:
· पहले फेज में वोटिंग: 6 नवंबर
· दूसरे फेज में वोटिंग: 11 नवंबर
· चुनाव के नतीजे: 14 नवंबर को आएंगे।