
ग्राम भैंसो में शुरू हुआ अखंड नवधा रामायण…

ग्राम, भैंसो, में अखंड नवधा रामायण का सातवां वर्ष प्रारंभिक जगह वर्तमान में पांचवा वर्ष, लगातार आस्था और विश्वास के साथ समस्त ग्राम वासी द्वारा गुड्डी चौक केवट पारा ,में लगातार भगवान राघवेंद्र सरकार की अमृत मई रूपी कथा का रसपान किया जा रहा है और क्षेत्र के आसपास गांव में भी इस गंगा में डुबकी लगाने के लिए सभी पहुंच रहे हैं भैंसो में अखंड नवधा रामायण प्रारंभ 24 तारीख को हुआ है एवं कथा विश्राम 3 तारीख को होगा प्रथम दिवस में हमारे देवरघटा के महाराज संत गोपाल दास जी महाराज द्वारा अखंड नवधा रामायण का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया एवं नवधा रामायण का महत्व बताते हुए भगवान श्री राम को जीवन का आधार बताते हुए भगवान श्री राम की जीवन में प्रेरणा लेने की बात कही साथ ही राम दरबार का फोटो हर घर में होना चाहिए और जिस प्रकार से शिवालय की पूजा करते हुए श्री राम दरबार का पूरा पूजा होने चाहिए इस अखंड नवधा रामायण के अध्यक्ष आकाश सिंह पूर्व सरपंच रामायण में मुख्य यजमान रामकुमार पटेल शपतनी प्रियंका पटेल, पूर्व शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा छत्तीसगढ़ शासन है जो की मुख्य अजमान द्वारा सभी आम लोगों को संदेश मुझे भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं भी समिति की तरफ से पूजा करने के लिए मर्यादा राघवेंद्र सरकार की इस महायज्ञ में अपने आप को डुबकी लगाकर अपने जीवन को कृतार्थ करें एवं अपने नन्हे नन्हे छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएंशिक्षा व शेरनी का दूध है जो पियेगा वही गुरायेगा आज शिक्षा के बिना गरीबीपरिस्थिति के बिना शिक्षा जीवन का आधार है बिना शिक्षा के संसार में आप कुछ नहीं कर सकते अपने खुद की अधिकार के लिए आपको शिक्षा जरूरी है ऐसा मुख्य यजमान जी द्वारा कहा गया अध्यक्ष ने भी संबंध करके सबको बधाई दी लगातार ऐसा पुनीत कार्य धर्म कार्य होते रहना चाहिए और समस्त क्षेत्र वासियों को सादर आमंत्रित भी किया जा रहा है आप सब सादर आमंत्रित हैं।







