
चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय (स्वशासी), के तीन खिलाड़ियों का ईस्ट जोन कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय (स्वशासी), पामगढ़ के तीन खिलाड़ियों विमल बहादुर, चंद्रभान केवट, एवं चंद्रशेखर का चयन चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली ईस्ट ज़ोन अंतर-महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।0उल्लेखनीय है कि विगत दिनों रायगढ़ में आयोजित अंतर-महाविद्यालयीन कुश्ती (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता में महाविद्यालय के पाँच खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिनमें से इन तीन खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर यह उपलब्धि अर्जित की है। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक श्री वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि हमारे छात्र निरंतर खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता की नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं। हमें विश्वास है कि ये खिलाड़ी ईस्ट ज़ोन प्रतियोगिता में भी महाविद्यालय और पामगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी के गुप्ता ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह चयन विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। ऐसे प्रदर्शन से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
खेल प्रशिक्षक शविकास दिनकर ने बताया कि तीनों खिलाड़ियों ने लगातार अभ्यास और दृढ़ निश्चय के बल पर यह उपलब्धि हासिल किया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे चंडीगढ़ में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
महाविद्यालय परिवार एवं समस्त पामगढ़ क्षेत्रवासियों ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। सभी को आशा है कि ये युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम और भी ऊँचा करेंगे।
								
											







