
जांजगीर-चांपा में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का 04 नवम्बर को होगा समापन
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा होंगे मुख्य अतिथि
जांजगीर-चांपा 03 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में 2 से 4 नवम्बर 2025 तक जिला मुख्यालय के शासकीय हाई स्कूल मैदान में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का समापन 04 नवम्बर 2025 को समापन होगा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा होंगे। कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े होंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक जांजगीर-चांपा श्री ब्यास कश्यप, विधायक अकलतरा श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, विधायक पामगढ़ श्रीमती शेषराज हरबंश, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सत्यलता आनंद मिरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह, पूर्व संसदीय सचिव श्री अंबेश जांगड़े, नगर पालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवा गढ़ेवाल, नगर पालिका परिषद चांपा अध्यक्ष श्री प्रदीप नामदेव होंगे।
बॉलीवुड बैंड बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ी कलामंच लोकरंग अर्जुन्दा द्वारा दी जाएगी प्रस्तुति
04 नवम्बर को जिले में सायं 4 बजे से 6 बजे तक शालेय छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति, सायं 6 बजे से रात्रि 8 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही रात्रि 8 बजे से 09 बजे तक बॉलीवुड बैंड बिलासपुर की प्रस्तुति एवं रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक छत्तीसगढ़ी कलामंच लोकरंग अर्जुन्दा द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
								
											







