डोंगाकोहरौद जर्जर सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने 7 नवंबर को चक्का जाम करने पामगढ एसडीएम को दिया ज्ञापन…

डोंगाकोहरौद जर्जर सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने 7 नवंबर को चक्का जाम करने पामगढ एसडीएम को दिया ज्ञापन…

 

 

पामगढ़ 04 नवंबर 2025,
पामगढ़ ब्लॉक के डोंगाकोहरौद जर्जर सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने 7 नवंबर को चक्का जाम करने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन
पिछले 8 वर्षों से इस सड़क निर्माण के लिए शासन प्रशासन से अनेकों बार गुहार लगाई गई है लेकिन शासन इस सड़क को बनाने का नहीं दिख रहा है. आपको बता दे कि यह मुख्य मार्ग राजधानी रायपुर को जोड़ने वाली सड़क है जिसमें 130 किलोमीटर की यात्रा कर राजधानी रायपुर पहुंचा जा सकता है लेकिन महज 4 किलोमीटर की सड़क अत्यंत खराब है कि आप उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते ऐसा लगता है जैसे सड़क में गड्ढे या गढ़ो में सड़क अमूमन हम बया भी नहीं कर सकते उस तस्वीर को जो इतनी खस्ता हाल सड़क है.

पामगढ़ आने के लिए हजारों लोग रोज गुजरते हैं इस सड़क पर…

पामगढ़ आने के लिए इस सड़क का रोज हजारों लोग इस्तेमाल करते हैं इसमें कामकाजी महिलाओं से लेकर उसके लिए बच्चों तक ऑफिस कार्य करने वाले लोगों का भी इस सड़क पर आना-जाना लगा रहता है.

पामगढ़ ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष पुष्कर दिनकर सहित आसपास के अन्य गांव के सरपंचों ने भी इस चक्का जाम में समर्थन देने का लिखित पूर्ण आश्वासन दिया है 7 नवंबर दिन शुक्रवार को अंबेडकर चौक पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर बिलासपुर सारंगढ़ मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम करेंगे जिनको लेकर ग्रामीणों ने पामगढ़ एसडीएम को अपना ज्ञापन दिया है. अब देखना होगा कि प्रशासन उनकी मांगों को लेकर कितनी तत्परता दिखाती है या लीपा पोती कर मामले को शांत करवाता है.

रिपेयरिंग के नाम पर पीडब्ल्यूडी विभाग लाखों रुपए डकार गए

जब इस तरह की कोई भी आंदोलन की बात सामने आती है तो ग्रामीणों को आश्वासन देकर रिपेयरिंग करने के नाम पर विभाग लाखों रुपए डकार लेता है और स्थिति जैसा का तैसा बना रहता है पूर्ण समाधान इस रोड का ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!