
लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती: राहौद से शिवरीनारायण तक निकाली गई पदयात्रा
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती वर्ष पर एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश गूंजा
सांसद खेल महोत्सव, लखपति दीदी, स्वच्छता हितग्राही दीदी, गौसेवकों को किया गया सम्मानित
जांजगीर-चांपा 07 नवम्बर 2025/ पूरे देश में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर आज सांसद जांजगीर-चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े की मुख्य आतिथ्य में नगर पंचायत राहौद से नगर पंचायत शिवरीनारायण तक यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। जिसके तहत राहौद बुंदेला चौक से धरदेई, लोहर्सी, खरौद होते हुए शिवरीनारायण अटल परिसर तक पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान ग्राम धरदेई में आयोजित कार्यक्रम में सांसद, जनप्रतिनिधियों द्वारा सांसद खेल महोत्सव के खिलाड़ियों, लखपति दीदी, स्वच्छता हितग्राही दीदी, गौसेवकों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही गार्बेज फ्री शिवरीनारायण के तहत स्वच्छता दीदियों को स्वच्छता कीट वितरण की गई। सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े एवं जनप्रतिनिधियों ने शिवरीनारायण स्थित अटल चौक पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही शिवरीनारायण एवं राहौद में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया।
यूनिटी मार्च के दौरान सांसद श्री कमलेश जांगड़े ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित यह यूनिटी मार्च पूरे देश में एकता, अखंडता और विकास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास है। सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने जिस प्रकार देश को एक सूत्र में पिरोया, उसी भावना के साथ हम सबको आगे बढ़ना है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का दिन है। पूरे देश में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। सरदार पटेल भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी थे, उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए बिताया। आज़ादी के बाद उन्होंने अपनी अद्भुत राजनीतिक कुशलता और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को अखंड राष्ट्र बनाया। उनकी निर्णय लेने की क्षमता, दूरदृष्टि और राष्ट्र के प्रति समर्पण ने उन्हें सच्चे अर्थों में लौह पुरुष बना दिया। देश की एकता, अखंडता और सम्प्रभुता को सशक्त करने में उनका योगदान अमूल्य है।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस श्रद्धा से उन्होंने अपने कर्म और समर्पण से एक उदाहरण प्रस्तुत किया उनके अथक प्रयासों का प्रतिरूप आज हम सबके सामने है। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिस एकता के सूत्र में पूरे देश को पिरोया, वही प्रेरणा आज हमें भी लेनी चाहिए। आप सभी से आग्रह किया कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करें, समाज का नाम रोशन करें, और विकास की गति को आगे बढ़ाएं ताकि हमारा राज्य और हमारा देश नई ऊंचाइयों को छुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जगन्नाथ पाणिग्रही ने कहा कि भारत माता के सपूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों में बंटे देश को एक सूत्र में बांधने का ऐतिहासिक कार्य किया। उनके जीवन के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि यदि सरदार पटेल न होते, तो आज भारत का नक्शा वैसा नहीं होता जैसा हम देखते हैं। उनका योगदान भारत को एक सशक्त और अखंड राष्ट्र बनाने में अमूल्य रहा है। पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले ने कहा कि पूरा देश में हर घर में सरदार पटेल जी बात पहुंचे। देश की स्वतंत्रता और एकता के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी। हम साथ चलेंगे साथ रहेंगे और साथ विकास करेंगे। साथ ही कार्यक्रम को अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्री अंबेश जांगड़े, पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, श्री गुलाब चंदेल, श्री अमर सुलतानिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नंदनी रजवाड़े, श्री नरेंद्र कौशिक, कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय, वनमंडलाधिकारी श्री हिमांशु डोंगरे, उप निर्देशक मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार बिलासपुर संभाग डॉ दिनेश यादव, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।







